Tuesday, July 26, 2016

बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे

दीवारें ऊंची हैं गालियां हैं तंग 
लम्बी डगर है पर हिम्मत है संग 
पाऊं पे छाले हैं सांसें बुलंद 
लड़ने चली हूँ आज़ादी कि जंग 
बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे
बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे 

रीति कि ज़ंजीरें खा गयी ज़ंग 
न्याय के मंदिर भी हो गए भंग 
ज़माना चले ना चले मेरे संग 
बोलूंगी हल्ला, आवाज़ दबंग 
बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे 

चोटें जिस्म पर मरहम उमंग 
लाश नहीं हूँ मन ज़िंदा पतंग 
दिल में उमीदें और ख़ुशियों के रंग 
हर आंसू बनेगा इक नयी तरंग 
बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे 

दीवारें ऊंची हैं गालियां हैं तंग 
लम्बी डगर है पर हिम्मत है संग 
पाऊं पे छाले हैं सांसें बुलंद 
लड़ने चली हूँ आज़ादी कि जंग 
बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है जीना मुझे 
बेख़ौफ़ आज़ाद है रहना मुझे !
          -From http://www.hinditracks.in/2014/03/bekhauff-lyrics-in-hindi-satyamev-jayate-sona-mohapatra.html

 ( Got an opportunity to hear this wonderful and inspirational song sung by Sona Mohapatra in one of the episodes of Satyamev Jayate. Felt like sharing its lyrics for all of you. It's the voice of a woman fighting against number of odds. )

No comments:

Post a Comment